अग्निपथ पर युवाओं के साथ काँग्रेस हुई एकजुट, जन्तर-मन्तर पर किया सत्याग्रह
काँग्रेस नेताओं ने रविवार को जन्तर-मन्तर पर किया सत्याग्रह
सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए पेश की गई अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के साथ काँग्रेस एकजुट हो गई है। काँग्रेस नेताओं ने रविवार को जन्तर-मन्तर पर सत्याग्रह किया। इसके चलते जन्तर-मन्तर पर पुलिस और रैपिड ऐक्शन फ़ोर्स के जवानों को तैनान किया गया है।
काँग्रेस के साँसद, काँग्रेस कार्य समिति के सदस्य और अखिल भारतीय काँग्रेस समिति के पदाधिकारी जन्तर-मन्तर पर ‘सत्याग्रह’ में हिस्सा ले रहे हैं। अन्य नेताओं के साथ काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी भी विरोध जताने पहुँची हैं।
प्रियंका ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जो भी हो रहा है, ग़लत हो रहा है। सरकार को इस योजना को वापस लेना चाहिए। देश की सेवा करने के लिए युवा पूरा जीवन सेना में भर्ती होना चाहते हैं।