युवाओं के संयम की अग्निपरीक्षा मत लीजिए, प्रधानमन्त्री जी, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने कहा कि न कोई रैंक, न कोई पैन्शन, न दो साल से कोई सीधी भर्ती, न चार साल के बाद स्थिर भविष्य, न सरकार का सेना के प्रति सम्मान
थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा लाई गई ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध के बीच काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा है कि देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हें अग्निपथ पर चलाकर इनके संयम की अग्निपरीक्षा मत लीजिए, प्रधानमन्त्री जी। राहुल गाँधी ने कहा कि न कोई रैंक, न कोई पैन्शन, न दो साल से कोई सीधी भर्ती, न चार साल के बाद स्थिर भविष्य, न सरकार का सेना के प्रति सम्मान।
ग़ौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई इस योजना का देश के कई हिस्सों में ज़बरदस्त विरोध हो रहा है। वीरवार को बिहार, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों से तोड़फ़ोड की ख़बरें मिली हैं। कुछ राज्यों में रेल यातायात पर भी असर पड़ा है। बिहार के कई ज़िलों में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने इसके विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन किया। कई जगहों पर आगज़नी की घटनाएं भी हुईं।
सेना के कई पूर्व अधिकारियों को भी इस योजना में ख़ामियां नज़र आ रही हैं।