राष्ट्रपति पद के लिए गोपाल कृष्ण गाँधी हो सकते हैं विपक्ष के उम्मीदवार
राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने के लिए नई दिल्ली में बुलाई गई विपक्ष की बैठक में गोपाल कृष्ण गाँधी के नाम पर हुई चर्चा और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर उनका नाम चल रहा है सबसे आगे
राष्ट्रपति पद के लिए गोपाल कृष्ण गाँधी विपक्ष के उम्मीदवार हो सकते हैं। राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने के लिए नई दिल्ली में बुलाई गई विपक्ष की बैठक में गोपाल कृष्ण गाँधी के नाम पर चर्चा हुई और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर उनका नाम सबसे आगे चल रहा है।
गोपाल कृष्ण गाँधी महात्मा गाँधी के पोते हैं। गोपाल कृष्ण पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं और पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं।
विपक्ष की बैठक में गोपाल कृष्ण गाँधी के अलावा शरद पवार, फ़ारुख़ अब्दुल्ला और यशवन्त सिन्हा के नाम पर भी चर्चा हुई।