घर का पता लोक कल्याण मार्ग रख लेने से नहीं होता लोगों का कल्याण, बोले राहुल गाँधी
केन्द्र सरकार के साल 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर में कटौती के फ़ैसले के बाद आया है राहुल गाँधी का यह बयान
काँग्रेस नेता और साँसद राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर तंज किया है कि घर का पता ‘लोक कल्याण मार्ग’ रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता। राहुल गाँधी का यह बयान केन्द्र सरकार के साल 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर में कटौती के फ़ैसले के बाद आया है। राहुल ने कहा कि प्रधानमन्त्री ने साढ़े छह करोड़ कर्मचारियों के वर्तमान और भविष्य को बर्बाद करने के लिए ‘महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ’ मॉडल को लागू किया है।
ग़ौरतलब है कि कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर अब सिर्फ़ 8.1% ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा। कल केन्द्रीय वित्त मन्त्रालय ने इसकी मंज़ूरी दे दी है। पिछले साल यह ब्याज दर 8.5 प्रतिशत थी। साल 1977-78 के बाद अब तक की यह सबसे कम ब्याज दर है। उस साल यह ब्याज दर 8% थी।