नैशनल हैराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गाँधी को जारी किया नया समन
अब 12 जून को पेश होने के लिए कहा गया है राहुल गाँधी को
नैशनल हैराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने काँग्रेस नेता राहुल गाँधी को नया समन जारी किया है। राहुल गाँधी को अब 12 जून को पेश होने के लिए कहा गया है।
याद रहे कि इससे पहले राहुल गाँधी को दो जून को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वो विदेश दौरे पर होने के चलते पेश नहीं हो पाए थे। इस केस में काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को भी समन जारी किया गया है। सोनिया गाँधी को आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया है। काँग्रेस की तरफ़ से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया कोरोना संक्रमण होने के बावजूद आठ जून को पेश होंगी।