स्कूली पाठ्यक्रम से भगत सिंह को हटाकर केशव बलिराम हेडगेवार को किया शामिल

दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल समेत कई राजनीतिक दलों ने मंगलवार को इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार पर बोला हमला

कर्नाटक सरकार ने स्कूली पाठ्यक्रम से भगत सिंह पर आधारित एक पाठ को हटाकर दसवीं कक्षा की संशोधित कन्नड़ पाठ्य पुस्तक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार का भाषण शामिल किया है। यह दावा ऑल इण्डिया डैमोक्रैटिक स्टूडैण्ट्स ऑर्गेनाइज़ेशन (एआईडीऐसओ) और ऑल इण्डिया सेव ऐजुकेशन कमिटी (एआईऐसईसी) समेत कुछ संगठनों ने किया है। दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल समेत कई राजनीतिक दलों ने मंगलवार को इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार पर हमला बोला।
एआईडीऐसओ और एआईऐसईसी समेत कुछ संगठनों ने दावा किया कि कर्नाटक सरकार ने भगत सिंह पर आधारित एक पाठ को स्कूली पाठ्यक्रम से हटा दिया है और दसवीं कक्षा की संशोधित कन्नड़ पाठ्य पुस्तक में आरऐसऐस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार का भाषण शामिल किया है। इस पर अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कर्नाटक सरकार का यह कदम महान स्वतन्त्रता सेनानी की शहादत का अपमान है। केजरीवाल ने कहा कि देश अपने शहीदों का इस तरह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार को यह फ़ैसला वापस लेना चाहिए। अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा से सवाल किया कि उसके लोग भगत सिंह से इतनी नफ़रत क्यों करते हैं!

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.