एक व्यक्ति एक पद और एक परिवार एक टिकट जैसे फ़ैसले ले सकती है काँग्रेस
गाँधी परिवार समेत सभी पर लागू हो सकता है ये फ़ैसले
उदयपुर में होने वाले काँग्रेस के चिन्तन शिविर में पार्टी में एक व्यक्ति एक पद और एक परिवार एक टिकट जैसे फ़ैसले हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि ये फ़ैसले गाँधी परिवार समेत सभी पर लागू हो सकते हैं।
यह भी माना जा रहा है कि ऐसे फ़ैसले के बाद सोनिया गाँधी चुनाव न लड़ने का ऐलान कर सकती हैं। ऐसे में 2024 के आम चुनावों में गाँधी परिवार से राहुल गाँधी ही अकेले उम्मीदवार हो सकते हैं। इससे हटकर यह भी हो सकता है कि गाँधी परिवार पर यह फ़ॉर्मूला लागू न किया जाए।