हनुमान हैं दलित, पूजा की नहीं ज़रूरत तो आदित्यनाथ कब से हुए प्रेमी, बोले संजय राउत
आदित्यनाथ ने हनुमान को कहा था दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित
शिवसेना नेता संजय राउत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ के हनुमान को लेकर दिए बयान का ज़िक्र करते हुए कहा है कि हनुमान दलित हैं और उनकी पूजा करने की ज़रूरत नहीं तो ऐसे में वो कब से बजरंग बली के प्रेमी बन गए। संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हनुमान चालीसा के नाम पर राजनीति करके देश को बाँटने का काम करने का इल्ज़ाम भी लगाया।
याद रहे कि आदित्यनाथ ने हनुमान को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित कहा था। उन्होंने कहा था कि हनुमान एक ऐसे लोक देवता हैं जो वनवासी हैं, गिरवासी हैं, दलित हैं और वंचित हैं।