हमारे पास तो कोयले की नहीं है कमी, दिल्ली सरकार के दावे पर ऐनटीपीसी ने दिया बयान
ऐनटीपीसी ने कहा कि उसकी एक यूनिट को छोड़कर सभी यूनिट पूरी क्षमता के साथ काम कर रही हैं
नैशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (ऐनटीपीसी) ने शुक्रवार को कहा है कि उसके पास तो कोयले की कमी नहीं है। ऐनटीपीसीका यह बयान दिल्ली सरकार की ओर से कोयले की कमी को लेकर किए गए दावे पर आया है।
ऐनटीपीसी ने कहा कि उसकी एक यूनिट को छोड़कर सभी यूनिट पूरी क्षमता के साथ काम कर रही हैं। ऐनटीपीसी ने कहा कि ऊँचाहार यूनिट-1 को छोड़कर ऊँचाहार और दादरी की सभी इकाइयां पूरे लोड पर चल रही हैं। ऐनटीपीसी के मुताबिक ऊँचाहार की पाँच और दादरी की सभी छह यूनिट पूरी क्षमता के साथ चल रही हैं और नियमित कोयला आपूर्ति भी मिल रही है।