देश मुझे सिखाना चाहता है, मैं देश को समझने की कोशिश करता हूँ, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने कहा कि मौजूदा वक़्त में सभी संस्थान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क़ब्जे में हैं और हमें संविधान को बचाना होगा जिसके लिए हमें संस्थानों की रक्षा करनी होगी
काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने शनिवार को दिल्ली में कहा है कि देश ने मुझे सिर्फ़ प्यार नहीं दिया है बल्कि जिस हिंसा के साथ इस देश ने मुझे मारा-पीटा है, मैंने सोचा कि यह क्यों हो रहा है, और जवाब मिला कि देश मुझे सिखाना चाहता है। राहुल गाँधी ने कहा कि देश मुझसे कह रहा है कि तुम सीखो, समझो।
राहुल गाँधी ने कहा कि मैं सत्ता के एकदम बीच में पैदा हुआ, लेकिन सच कहता हूँ कि मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं है। राहुल ने कहा कि इसके बजाय मैं देश को समझने की कोशिश करता हूँ।
राहुल गाँधी ने कहा कि मौजूदा वक़्त में सभी संस्थान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क़ब्जे में हैं। राहुल ने कहा कि हमें संविधान को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए हमें संस्थानों की रक्षा करनी होगी।
राहुल गाँधी ने यह भी कहा कि मायावती ने चुनाव लड़ा ही नहीं। राहुल ने कहा कि हमने मायावती को सन्देश दिया था कि गठबन्धन कीजिए और मुख्यमन्त्री बनिए, लेकिन उन्होंने बात तक नहीं की।