भारत ने 3-0 से जीती तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला
शृंखला के आख़िरी मैच में भारत ने वैस्टइण्डीज़ पर 96 रन से की जीत दर्ज
भारत ने वैस्टइण्डीज़ से तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला 3-0 से जीत ली है। शृंखला के आख़िरी मैच में भारत ने वैस्टइण्डीज़ पर 96 रन से जीत दर्ज की।
शृंखला के तीसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की टीम निर्धारित 50 ओवर में 265 रन पर ऑउट हो गई। इस तरह वैस्टइण्डीज़ को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम 37.1 ओवर में 169 रन पर ही ऑउट हो गई।
श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ़ दि मैच और प्रसिद्ध कृष्ण को मैन ऑफ़ दि सीरीज़ चुना गया।
तीन मैच की टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट शृंखला 16 फ़रवरी से शुरु होगी।