जवाहरलाल नेहरु ने गोवा में सही समय पर दिया था दख़ल, इतिहास से हो रही है छेड़छाड़

पी. चिदम्बरम ने ज़ोर देकर कहा कि गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाला एक भी विधायक इस बार भारतीय जनता पार्टी के खेमे में नहीं जाएगा

काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम ने शुक्रवार को कहा है कि देश के पहले प्रधानमन्त्री पण्डित जवाहरलाल नेहरु ने गोवा में सही समय पर दख़ल दिया था। पी. चिदम्बरम ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का यह कहना कि गोवा की आज़ादी में पण्डित जवाहरलाल नेहरु की वजह से देरी हुई थी, इतिहास से छेड़छाड़ करने की कोशिश है।
पी. चिदम्बरम ने ज़ोर देकर कहा कि गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाला एक भी विधायक इस बार भारतीय जनता पार्टी के खेमे में नहीं जाएगा। चिदम्बरम ने कहा कि हमारा घर पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हालाँकि चोर अभी भी बाहर है, लोग उसे सबक सिखाएंगे।
याद रहे कि नरेन्द्र मोदी ने संसद में कहा था कि अगर सरदार पटेल की तरह कोई रणनीति बनाने वाला नेता होता तो गोवा की आज़ादी में इतना लम्बा समय नहीं लगता।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.