भारत सरकार कर रही है सोशल मीडिया पर शिकंजा कसने की तैयारी

इलैक्ट्रॉनिक्स ऐण्ड इनफ़ॉर्मेशन टैकनोलॉजी मन्त्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में दी यह जानकारी

भारत सरकार सोशल मीडिया पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। सरकार सोशल मीडिया कम्पनियों के लिए कड़े नियम बनाने पर विचार कर रही है। यह जानकारी इलैक्ट्रॉनिक्स ऐण्ड इनफ़ॉर्मेशन टैकनोलॉजी मन्त्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में दी।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इनटरनैट पर नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार सोशल मीडिया कम्पनियों के लिए नियम कड़े करने जा रही है। वैष्णव ने कहा कि अगर सदन में सहमति बनी तो वो चाहते हैं कि सोशल मीडिया को लेकर सख़्त नियम बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि कड़े नियमों की वजह से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
अश्विनी वैष्णव काँग्रेस साँसद आनन्द शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए बोल रहे थे। आनन्द शर्मा ने सवाल किया था कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए क्या किया जा रहा है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.