भारत में चरम पर है बेरोज़गारी, संकट में हैं युवा, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
खड़गे ने कहा कि आज शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी दर 9% और ग्रामीण क्षेत्रों में 7.2% है
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि भारत में बेरोज़गारी चरम पर है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि युवा संकट में हैं क्योंकि बड़े कारखाने बन्द हो रहे हैं, निवेश नहीं आ रहा है और सरकारी नौकरियों की संख्या घट रही है। खड़गे ने कहा कि आज शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी दर 9% और ग्रामीण क्षेत्रों में 7.2% है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। खड़गे ने कहा कि भाजपा को अब तक 15 करोड़ नौकरियां देनी चाहिए थीं, लेकिन वास्तव में कितनी नौकरियां दीं! उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में अगले पाँच साल में सिर्फ़ 60 लाख नौकरियों का वादा किया गया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केन्द्र सरकार में नौ लाख पद ख़ाली हैं। खड़गे ने कहा कि रेलवे में लगभग 15%, रक्षा में 40% और गृह मामलों में 12% पद ख़ाली हैं।