एयर इण्डिया को बदलाव के साथ पेश करेगा टाटा समूह, पहले बदलाव का किया ऐलान
आज 28 जनवरी, 2022 को एयर इण्डिया की फ्लाइट्स में एक ख़ास तरह की अनॉउंसमैण्ट का है पहला दिन
टाटा समूह एयर इण्डिया को बदलाव के साथ पेश करेगा। समूह ने पहले बदलाव का ऐलान कर दिया है जो फ्लाइट्स में की जाने वाली अनॉउंसमैण्ट से सम्बन्धित है।
आज 28 जनवरी, 2022 को एयर इण्डिया की फ्लाइट्स में एक ख़ास तरह की अनॉउंसमैण्ट का पहला दिन है। सभी पायलटों को इससे जुड़ा एक सर्कुलर वीरवार को ही सौंप दिया गया था।
ग़ौरतलब है कि भारत सरकार ने सरकारी एयरलाइन एयर इण्डिया को टाटा सन्स को सौंप दिया है। इस तरह एयर इण्डिया सात दशक बाद टाटा समूह का हिस्सा बन गई है।