सरकार ने लोगों की सोच और संवेदनशीलता को पहुँचाई है पीड़ा, बोले पी. चिदम्बरम
भारत सरकार ने इस साल बीटिंग रिट्रीट समारोह से महात्मा गाँधी के पसन्दीदा भजन 'अबाइड विद मी' को हटाने का लिया है फ़ैसला
वरिष्ठ काँग्रेस नेता पी. चिदम्बरम ने कहा है कि इस साल बीटिंग रिट्रीट समारोह से महात्मा गाँधी के पसन्दीदा भजन ‘अबाइड विद मी’ को हटाने के भारत सरकार के फ़ैसले ने लोगों की सोच और संवेदनशीलता को पीड़ा पहुँचाई है। पी. चिदम्बरम ने यह बात गोवा में मीडिया से बात करते हुए कही।
पी. चिदम्बरम ने कहा कि ‘अबाइड विद मी’ महात्मा गाँधी का पसन्दीदा भजन था। चिदम्बरम ने कहा कि साल 1950 में एक गणतन्त्र बनने के बाद से बीटिंग रिट्रीट समारोह हमेशा इसकी धुन पर पूरा होता आया है।
ग़ौरतलब है कि भारत सरकार ने इस साल बीटिंग रिट्रीट समारोह से महात्मा गाँधी के पसन्दीदा भजन ‘अबाइड विद मी’ को हटाने का फ़ैसला लिया है।