सर्वोच्च न्यायालय ने दिया नरेन्द्र मोदी की ‘सुरक्षा-चूक’ की जाँच रोकने का आदेश
इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित एक कमिटी करेगी जाँच
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र और पंजाब सरकार को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की ‘सुरक्षा चूक’ की अपनी-अपनी जाँच रोकने का आदेश दिया है। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित एक कमिटी जाँच करेगी।
इससे पहले सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय से उसकी देखरेख में एक कमिटी गठित करवाकर निष्पक्ष जाँच करवाने की माँग की थी। केन्द्र सरकार का कहना था कि उसकी ओर से एक कमिटी पहले से ही बनाई गई है और केन्द्र सरकार कमिटी की जाँच रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय को सौंपेगी जिसकी समीक्षा करके उसी रिपोर्ट के आधार पर सर्वोच्च न्यायालय कार्रवाई तय करे। सर्वोच्च न्यायालय इस पर राज़ी नहीं हुआ।