दक्षिण अफ़्रीका ने जीता शृंखला का दूसरा मैच, सात विकेट से की जीत दर्ज
इस तरह शृंखला आ गई है 1-1 की बराबरी पर, 11 जनवरी से खेला जाएगा शृंखला का आख़िरी मैच
दक्षिण अफ़्रीका ने तीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैच की शृंखला का दूसरा मैच जीत लिया है। शृंखला के दूसरे मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत पर सात विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह शृंखला 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
वॉण्डरर्स स्टेडियम में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया। भारत की टीम पहली पारी में सभी विकेट खोकर 202 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ़्रीका की टीम भी पहली पारी में कुछ ख़ास नहीं कर पाई और पूरी टीम 229 रन पर ऑउट हो गई। भारत ने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए। इस तरह दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य मिला। दक्षिण अफ़्रीका ने जीत का लक्ष्य तीन विकेट पर 243 रन बनाकर हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ़्रीका के डीन ऐल्गर को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया। शृंखला का आख़िरी मैच 11 जनवरी से खेला जाएगा।