जय राम ठाकुर ने भारत सरकार से की विशेष सहायता के रूप में 600 करोड़ रुपये की माँग
आज विज्ञान भवन नई दिल्ली में वर्ष 2022-23 के केन्द्रीय बजट के लिए वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित बजट-पूर्व परामर्श-बैठक में हिस्सा ले रहे थे जय राम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने भारत सरकार से विशेष सहायता के रूप में 600 करोड़ रुपये की माँग की है। जय राम ठाकुर आज विज्ञान भवन नई दिल्ली में वर्ष 2022-23 के केन्द्रीय बजट के लिए वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित बजट-पूर्व परामर्श-बैठक में हिस्सा ले रहे थे।
बैठक में जय राम ठाकुर ने कहा कि वित्त मन्त्रालय राज्य को निरन्तर वित्तीय सहायता दे रहा है। जय राम ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में राज्य में आधारभूत संरचना के विकास के लिए 400 करोड़ रुपये का ब्याज-मुक्त ऋण स्वीकृत किया गया है।
इस मौक़े पर हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना और मुख्यमन्त्री के सलाहकार आर. ऐन. बत्ता भी मौजूद थे।