काँग्रेस ने चुनावों की निष्पक्षता पर उठाए सवाल, 16 नवम्बर की बातचीत का है मामला
काँग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चन्द्रा और दो चुनाव आयुक्तों राजीव कुमार एवं अनूप चन्द्र पाण्डेय की प्रधानमन्त्री के कार्यालय (पीऐमओ) से बातचीत को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट के बाद उठाए ये सवाल
काँग्रेस ने चुनावों की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। काँग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये सवाल मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चन्द्रा और दो चुनाव आयुक्तों राजीव कुमार एवं अनूप चन्द्र पाण्डेय की प्रधानमन्त्री के कार्यालय (पीऐमओ) से बातचीत को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट के बाद उठाए। रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग के इन अधिकारियों ने 16 नवम्बर को पीऐमओ से बातचीत की थी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव आयोग के निष्पक्ष रहने की उम्मीद की जाती है, न सिर्फ़ उम्मीद की जाती है बल्कि यह एक स्वतन्त्र निकाय है। खड़गे ने कहा कि वो चुनाव आयोग को कैसे बुला सकते हैं! मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तब हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि चुनाव निष्पक्ष होंगे! खड़गे ने कहा कि पाँच राज्यों में चुनाव होने हैं, हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि हमें आने वाले चुनावों में न्याय मिलेगा!