जिस महिला ने देश के लिए 32 गोलियां झेलीं उसका नाम तक नहीं लिया, बोले राहुल गाँधी
1971 के युद्ध में भारत की जीत को याद करते हुए बोल रहे थे राहुल गाँधी
काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा है कि जिस महिला ने देश के लिए 32 गोलियां झेलीं, उसका नाम तक नहीं लिया क्योंकि यह सरकार सच से डरती है। राहुल गाँधी 1971 के युद्ध में भारत की जीत को याद करते हुए बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार सच से डरती है जिस कारण विजय दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में उनका नाम आमन्त्रण में नहीं था। राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार इन्दिरा गाँधी को क्रैडिट नहीं दे रही है।
याद रहे कि भारत की पूर्व प्रधानमन्त्री इन्दिरा गाँधी की उनके ही अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी।