आप नरेन्द्र मोदी को संसद में नहीं, बनारस और अयोध्या में पाएंगे, बोले पी. चिदम्बरम
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच नरेन्द्र मोदी के बनारस दौरे को लेकर उन पर तंज कर रहे थे पी. चिदम्बरम
भारत के पूर्व गृह मन्त्री, राज्यसभा सदस्य और काँग्रेस नेता पी. चिदम्बरम ने मंगलवार को कहा है कि आप प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को संसद में नहीं, बनारस और अयोध्या में पाएंगे। पी. चिदम्बरम संसद के शीतकालीन सत्र के बीच नरेन्द्र मोदी के बनारस दौरे को लेकर उन पर तंज कर रहे थे।
पी. चिदम्बरम ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के मन में संसद के लिए इतना बड़ा ‘सम्मान’ है कि वो 13 दिसम्बर को संसद हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को दी जाने वाली श्रद्धाँजलि में शामिल नहीं हुए। चिदम्बरम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सब कुछ छोड़ कर वाराणसी चले गए। उन्होंने कहा कि आप उन्हें केवल वाराणसी और अयोध्या जैसी जगहों पर पाएंगे, संसद में नहीं।
याद रहे कि 13 दिसम्बर 2001 को संसद पर हमला हुआ था जिसमें छह सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।