एक साल के आन्दोलन की ट्रेनिंग करके आए हैं किसान, बोले राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि हर मौसम में उनकी फिज़िकल ट्रेनिंग हुई जिसमें वो कामयाब भी रहे
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को अमृतसर में कहा है कि किसान एक साल के आन्दोलन की ट्रेनिंग करके आए हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि हर मौसम में उनकी फिज़िकल ट्रेनिंग हुई जिसमें वो कामयाब भी रहे। टिकैत ने कहा कि अब आगे 30-40 साल तक ये काम करते रहेंगे। टिकैत ने अमृतसर के स्वर्ण मन्दिर से लौटने के बाद ये बातें कही।
मिली जानकारी के अनुसार किसान अब अपने-अपने घरों को वापस लौट रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि क़ानून वापस लिए जाने और किसानों की दूसरी माँगें मानने के बाद एक साल से भी ज़्यादा वक़्त तक दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन करने वाले किसान इसे अपनी जीत के तौर पर देख रहे हैं।