माँगें मंज़ूर होने का आधिकारिक पत्र मिलने के बाद किसान आन्दोलन हुआ स्थगित

सिंघु बॉर्डर से 11 दिसम्बर से हटेंगे किसान और उस दिन मनाएंगे विजय दिवस

किसानों को सरकार की तरफ़ से केस वापसी समेत दूसरी सभी माँगें मंज़ूर होने का आधिकारिक पत्र मिलने के बाद पिछले एक साल से ज़्यादा वक़्त से चला आ रहा किसान आन्दोलन स्थगित हो गया है। किसान सिंघु बॉर्डर से 11 दिसम्बर से हटेंगे और उस दिन विजय दिवस मनाएंगे।
इस मुद्दे पर गुरुवार को सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई और उसके बाद आन्दोलन को स्थगित करने का ऐलान किया गया। किसानों द्वारा आन्दोलन को ख़त्म करने की बजाय इसे स्थगित रखने का फ़ैसला लिया गया है।
किसान नेता योगेन्द्र यावद ने कहा कि ऐमऐसपी का मुद्दा अभी बाकि है और आगे भी संघर्ष करना है।

You might also like

Comments are closed.