नरेन्द्र मोदी ने किया अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के 82वें सम्मेलन को सम्बोधित
इस समारोह को मनाया जा रहा है अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के शताब्दी वर्ष समारोह के रूप में
भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने आज शिमला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के 82वें सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉनफ़रैन्सिंग के ज़रिये सम्बोधित किया है। इस समारोह को अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के शताब्दी वर्ष समारोह के रूप में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने नरेन्द्र मोदी से ज़िला काँगड़ा के धर्मशाला में राष्ट्र ई-अकादमी की स्थापना का आग्रह किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा को अपनी उच्च परम्पराओं और लोकतान्त्रिक व्यवस्था में सकारात्मक चर्चा के लिए जाना जाता है। जय राम ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी ने भी इस विधानसभा को सम्बोधित किया था। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भी राज्य के स्वर्ण जयन्ती वर्ष समारोह के अवसर पर इस विधानसभा को सम्बोधित किया है।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने राज्य के पहले मुख्यमन्त्री यशवन्त सिंह परमार समेत अन्य पूर्व मुख्यमन्त्रियों राम लाल ठाकुर, वीरभद्र सिंह, शान्ता कुमार और प्रेम कुमार धूमल को भी राज्य के प्रति उनके योगदान के लिए याद किया।