केरल और पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की एक-एक सीट के लिए 29 नवम्बर को होंगे उपचुनाव
भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार को उपचुनावों की तारीख़ों की कर दी है घोषणा
केरल और पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव 29 नवम्बर को होंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार को उपचुनावों की तारीख़ों की घोषणा कर दी है। इन चुनावों की अधिसूचना नौ नवम्बर को जारी होगी। मतों की गिनती मतदान पूरा होने के एक घण्टे बाद शुरु होगी।
केरल की सीट काँग्रेस (ऐम) के जोस के. मणि और पश्चिम बंगाल की सीट तृणमूल काँग्रेस की अर्पिता घोष के इस्तीफ़े के बाद ख़ाली हुई थी। मणि का कार्यकाल जुलाई 2024 तक था, लेकिन उन्होंने इस साल जनवरी महीने में इस्तीफ़ा दे दिया था। घोष का कार्यकाल अप्रैल 2026 तक था, लेकिन उन्होंने इस साल सितम्बर महीने में इस्तीफ़ा दे दिया था।