काँग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में जो कुछ भी होता है वह गारण्टी है, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने कहा कि हम सिर्फ़ वादे नहीं करते, उन्हें पूरा भी करते हैं
काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने शनिवार को गोवा के वेलसाओ में कहा है कि काँग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में जो कुछ भी होता है वह गारण्टी है। राहुल गाँधी ने कहा कि हम सिर्फ़ वादे नहीं करते, उन्हें पूरा भी करते हैं।
राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ के चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि हमने छत्तीसगढ़ के चुनावों में किसानों का कर्ज़ माफ़ करने का वादा किया और हमने ऐसा किया भी है। राहुल ने कहा कि आप पंजाब और कर्नाटक जाकर भी हमारी घोषणाओं की पुष्टि कर सकते हैं।
राहुल गाँधी ने गोवा के वेलसाओ में मछुआरा समुदाय के लोगों से भी बात की। उन्होंने कहा कि हम गोवा को एक प्रदूषित जगह नहीं बनने देंगे और हम हर किसी के लिए पर्यावरण की रक्षा कर रहे हैं।