राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना
काँग्रेस नेताओं ने पैट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों के लिए पूरी तरह केन्द्र सरकार को ठहराया कसूरवार
काँग्रेस नेता राहुल गाँधी और महासचिव प्रियंका गाँधी ने पैट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। काँग्रेस नेताओं ने पैट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों के लिए पूरी तरह केन्द्र सरकार को कसूरवार ठहराया।
राहुल गाँधी ने कहा कि पैट्रोल की कीमतों पर ‘टैक्स डकैती’ बढ़ रही है। राहुल गाँधी ने कहा कि अगर कहीं चुनाव होते हैं तो इस पर कुछ रोक लगे।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जनता को ‘कष्ट’ देने के मामले में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। प्रियंका गाँधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला भी दिया जिसमें कहा गया है कि इस साल पैट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड 23.53 रुपये की वृद्धि हुई है।
ग़ौरतलब है कि देश भर में पैट्रोल और डीज़ल की कीमत लगातार बढ़ रही है। शनिवार को पैट्रोल और डीज़ल की कीमत 35-35 पैसे प्रति लीटर बढ़ी।