संयुक्त किसान मोर्चा के ‘रेल रोको’ आन्दोलन से पड़ा रेल यातायात पर असर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर केन्द्रीय मन्त्री अजय मिश्रा को बर्ख़ास्त और गिरफ़्तार करने की माँग के चलते किया गया किसानों द्वारा ‘रेल रोको’ आन्दोलन
संयुक्त किसान मोर्चा के छह घण्टे के ‘रेल रोको’ आन्दोलन से सोमवार को कई जगह रेल यातायात पर असर पड़ा है। किसान-आन्दोलन का उत्तर रेलवे की 130 जगहों और उत्तर-पश्चिम रेलवे की कुछ जगहों में असर हुआ। किसानों द्वारा ‘रेल रोको’ आन्दोलन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर केन्द्रीय मन्त्री अजय मिश्रा को बर्ख़ास्त और गिरफ़्तार करने की माँग के चलते किया गया।
किसान सुबह रेल की पटरियों पर बैठ गए। इससे उत्तर रेलवे की लगभग 50 और उत्तर-पश्चिम रेलवे की 15 ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा।
उत्तर रेलवे की जिन ट्रेनों पर असर पड़ा है उनमें चण्डीगढ़-फ़िरोज़पुर ऐक्सप्रैस, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी ऐक्सप्रैस भी हैं। उत्तर पश्चिमी रेलवे की भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिण्डा, सिरसा- बठिण्डा हनुमानगढ़-बठिण्डा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिण्डा, हनुमानगढ़-सादुलपुर और श्रीगंगानगर-रेवाड़ी ट्रेनों पर असर पड़ा है।