भारत सरकार ने 12 न्यायाधीशों की नियुक्ति पर नहीं लिया अभी तक कोई फ़ैसला
अलग-अलग उच्च न्यायालय की कोलेजियम ने पिछले दो से चार साल के बीच की थी इन 12 नामों की सिफ़ारिश
भारत सरकार ने चार उच्च न्यायालयों में 12 न्यायाधीशों की नियुक्ति पर अभी तक कोई फ़ैसला नहीं लिया है। सर्वोच्च न्यायालय के कोलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सरकार के पास 12 नामों का प्रस्ताव भेजा था। सरकार ने इन नामों को पुनर्विचार के लिए कोलेजियम के पास वापस भेज दिया था। अब कोलेजियम ने इन नामों को फिर से सरकार के पास भेजा है।
इन 12 नामों की सिफ़ारिश अलग-अलग उच्च न्यायालय की कोलेजियम ने पिछले दो से चार साल के बीच की थी। सर्वोच्च न्यायालय ने मंज़ूरी देते हुए क़ानून मन्त्रालय के पास प्रस्ताव भेज दिया था। इनमें से पाँच नाम कोलकाता उच्च न्यायालय, तीन नाम जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय और दो-दो नाम कर्नाटक एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लिए हैं।