टाटा समूह को दस दिन में मिल सकती है सरकारी विमानन कम्पनी एयर इण्डिया
नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने कहा है कि एयर इण्डिया के विनिवेश की प्रक्रिया आख़िरी चरण में है जो अगले 10 दिन में पूरी हो सकती है
सरकारी विमानन कम्पनी एयर इण्डिया टाटा समूह को दस दिन में मिल सकती है। नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने कहा है कि एयर इण्डिया के विनिवेश की प्रक्रिया आख़िरी चरण में है जो अगले 10 दिन में पूरी हो सकती है। राजीव बंसल ने कहा कि तब तक सिर्फ़ ज़रूरी राजस्व और पूंजीगत ख़र्च ही किए जाने चाहिए। बंसल एयर इण्डिया के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक भी हैं।
याद रहे कि टाटा समूह के टाटा सन्स ने एयर इण्डिया के लिए 18 हज़ार करोड़ रुपये में बोली लगाकर एयर इण्डिया को अपने नाम किया था। इसके बाद टाटा सन्स को इरादा पत्र जारी कर दिया गया था।