राहुल और प्रियंका के नेतृत्व में काँग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
लखीमपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा कार से किसानों को कुचलने के सम्बन्ध में की गई है यह मुलाकात
काँग्रेस नेता राहुल गाँधी और महासचिव प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में काँग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मुलाकात की है। यह मुलाकात लखीमपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा कार से किसानों को कुचलने के सम्बन्ध में की गई है।
राहुल गाँधी ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय गृह राज्य मन्त्री अजय मिश्रा को पद से हटाए जाने की माँग की है। राहुल ने कहा कि मामले की सही जाँच के लिए यह ज़रूरी है कि अजय मिश्रा को पद से हटा दिया जाए।
राहुल गाँधी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को बताया है कि पीड़ित परिवार दो चीज़ें चाहते हैं। पहली बात न्याय और दूसरी बात यह कि जिस व्यक्ति ने ये हत्याएं की हैं उसे सज़ा मिले। राहुल ने कहा कि जिस व्यक्ति ने हत्याएं की हैं उसके पिता भारत के गृह मन्त्री हैं और जब तक वो पद पर हैं तब तक सही जाँच नहीं हो सकती है और न्याय नहीं मिल सकता है।