18 अक्तूबर से घरेलू उड़ानों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ किया जाएगा संचालित
अभी तक घरेलू उड़ानें 85 प्रतिशत क्षमता के साथ की जा रही थीं संचालित
18 अक्तूबर से घरेलू उड़ानों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किया जाएगा। भारत के नागरिक उड्डयन मन्त्रालय ने इसकी इजाज़त दे दी है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मन्त्रालय ने मंगलवार को इस सम्बन्ध में एक निर्देश भी जारी कर दिया है।
ग़ौरतलब है कि अभी तक घरेलू उड़ानें 85 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित की जा रही थीं। पिछले महीने के तीसरे सप्ताह में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मन्त्रालय ने घरेलू उड़ानों को 85 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की इजाज़त दी थी। इससे पहले घरेलू उड़ानों को 72.5 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा था।