हिमाचल प्रदेश में 30 अक्तूबर को होंगे उपचुनाव, दो नवम्बर को होगी वोटों की गिनती
भारत चुनाव आयोग की इस घोषणा के साथ ही प्रदेश के आठ ज़िलों में लागू हो गई है आदर्श आचार संहिता
हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्तूबर को होंगे। वोटों की गिनती दो नवम्बर को होगी। भारत चुनाव आयोग ने इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी है। भारत चुनाव आयोग की इस घोषणा के साथ ही प्रदेश के आठ ज़िलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनाव-कार्यक्रम के मुताबिक एक अक्तूबर को चुनाव-सम्बन्धी अधिसूचना जारी की जाएगी। चुनावों के लिए नामाँकन-पत्र आठ अक्तूबर तक भरे जा सकेंगे। नामाँकन-पत्रों की जाँच 11 अक्तूबर को की जाएगी। नामाँकन 13 अक्तूबर को वापस लिए जा सकते हैं।
ग़ौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में मण्डी लोकसभा सीट और फ़तेहपुर, जुब्बल-कोटखाई एवं अर्की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।