मरते दम तक हम धरना-स्थल से हटेंगे नहीं – राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने रविवार को मुज़फ़्फ़रनगर में आयोजित किसान महापंचायत में किया यह ऐलान
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि हमने शपथ ली है कि नए कृषि क़ानूनों को वापस न लिए जाने की हालत में मरते दम तक हम धरना-स्थल से हटेंगे नहीं, भले ही वहाँ पर हमारी क़ब्र ही क्यों न बना दी जाए। राकेश टिकैत ने यह ऐलान रविवार को मुज़फ़्फ़रनगर में आयोजित किसान महापंचायत में किया।
ग़ौरतलब है कि भारत सरकार के नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ लगभग नौ महीने से किसानों का प्रदर्शन जारी है। इन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ रविवार को मुज़फ़्फ़रनगर में किसान महापंचायत का आयोजन भी किया गया था जिसमें लाखों की संख्या में किसानों और किसान-समर्थकों ने भाग लिया। किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि हम पर बहुत से आरोप लगाए गए। टिकैत ने कहा कि हम नौ महीने से वहाँ पर हैं, पूरा संयुक्त मोर्चा दिल्ली बॉर्डर पर है, हम घर नहीं जाएंगे।