मन्त्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं – राहुल गाँधी
राहुल ने हैशटैग लगाकर पूछा है कि टीका कहाँ है
काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भारत के केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल के विस्तार के बाद रविवार को केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट करके कहा है कि मन्त्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं। राहुल ने हैशटैग लगाकर पूछा है कि टीका कहाँ है। उन्होंने टीकाकरण का चार्ट भी साझा किया जिसके अनुसार दिसम्बर, 2021 तक सभी वयस्कों का टीकाकरण पूरा हो जाना चाहिए, लेकिन सरकार इस लक्ष्य से अभी बहुत दूर है।
ग़ौरतलब है कि हाल ही में केन्द्र सरकार में 43 नए मन्त्रियों को मिलाया गया है। इसके बाद केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद में मन्त्रियों की संख्या 77 हो गई है।