हिन्दुस्तान पैट्रोलियम द्वारा ऊना ज़िला में स्थापित की जाएंगी दो परियोजनाएं
यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि ये परियोजनाएं 400 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की जाएंगी
हिन्दुस्तान पैट्रोलियम द्वारा हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िला में दो परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि ये परियोजनाएं 400 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की जाएंगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि इससे लगभग 300 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। जय राम ने कहा कि इससे राज्य के वार्षिक राजस्व में राज्य माल एवं सेवाकर (ऐसजीऐसटी) के रूप में प्रदेश को 20 से 25 करोड़ रुपये की आय अर्जित हो सकती है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि यह मामला उन्होंने नई दिल्ली में केन्द्रीय पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मन्त्री धर्मेन्द्र प्रधान के सामने उठाया था और प्रदेश में हिन्दुस्तान पैट्रोलियम द्वारा इथेनॉल प्लाण्ट स्थापित करने का आग्रह किया था। जय राम ने कहा कि हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ऊना ज़िला में 125 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता का अनाज आधारित इथेनॉल प्लाण्ट स्थापित करने का फ़ैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इथेनॉल प्लाण्ट और उच्च क्षमतायुक्त रेल-फ़ैड पीओऐल टर्मिनल स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार ऊना ज़िला में लगभग 70 एकड़ भूमि प्रदान करेगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इथेनॉल उत्पादन के लिए प्रदेश के काँगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना ज़िलों के अलावा पंजाब के निकटवर्ती ज़िलों होशियारपुर और रूपनगर से भी चावल और मक्की इत्यादि प्रमुख कच्चा माल ख़रीदा जाएगा।