जय राम ठाकुर ने हरदीप सिंह पुरी से की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

जय राम ने कहा कि नागरिक उड्डयन मन्त्री ने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को प्रस्तावित मण्डी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए किए जा रहे अनुकरण अभ्यास में तेज़ी लाने का निर्देश दिया है

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने नई दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन, आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मन्त्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर, उनके साथ हिमाचल प्रदेश से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों, विशेष रूप से मण्डी ज़िला में प्रस्तावित हवाई अड्डे और राज्य के अन्य हवाई अड्डों पर चर्चा की। जय राम ठाकुर ने बताया कि मण्डी हवाई अड्डे का ऐलआईडीएआर सर्वेक्षण सात जून, 2021 से आरम्भ हुआ। जय राम ने कहा कि नागरिक उड्डयन मन्त्री ने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को प्रस्तावित मण्डी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए किए जा रहे अनुकरण अभ्यास में तेज़ी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण की लागत राज्य वहन करेगा जबकि नागरिक उड्डयन मन्त्री ने आश्वासन दिया कि वो यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करेंगे कि हवाई अड्डे की निर्माण लागत मन्त्रालय वहन करे।
जय राम ठाकुर ने नागरिक उड्डयन मन्त्री से हवाई सम्पर्क सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए उड़ान योजना के तहत चम्बा हैलिपोर्ट को शामिल करने का आग्रह किया क्योंकि यह एक आकाँक्षी ज़िला भी है। जय राम ने कहा कि नागरिक उड्डयन मन्त्री ने शिमला हैलिपोर्ट के प्रभावी प्रबन्धन के लिए संचालन नियमावली तैयार करने और बीसीएऐस के माध्यम से 120 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पवन हंस लिमिटेड (पीएचऐल) जल्द ही मनाली में सासे हैलिपैड का दौरा करेगा ताकि इसे शीघ्र ही कार्यशील किया जा सके।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.