सीबीऐसई की दसवीं की परीक्षाओं को रद्द और बारहवीं की परीक्षाओं को किया गया स्थगित
एक जून, 2021 को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड द्वारा तैयार किया जाएगा नया शैड्यूल
भारत के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीऐसई) की दसवीं की परीक्षाओं को रद्द और बारहवीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इस फ़ैसले के अन्तर्गत दसवीं के छात्रों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया जाएगा। एक जून, 2021 को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड द्वारा नया शैड्यूल तैयार किया जाएगा। यह फ़ैसला देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और शिक्षा मन्त्री रमेश पोखरियाल निशंक के बीच बैठक के बाद लिया गया है।
ग़ौरतलब है कि काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के चलते सीबीऐसई की परीक्षाओं को रद्द करने की माँग की थी। प्रियंका ने इस सम्बन्ध में 11 अप्रैल, 2021 को केन्द्रीय शिक्षा मन्त्री को एक पत्र भी लिखा था।