इंग्लैण्ड ने जीता पाँच अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच
इस मैच में इंग्लैण्ड ने भारत को हराया आठ विकेट से
इंग्लैण्ड ने पाँच अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच जीत लिया है। इस मैच में इंग्लैण्ड ने भारत को आठ विकेट से हराया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन ही बना सकी। इसके जवाब में बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैण्ड ने जीत का लक्ष्य 15.3 ओवर में दो विकेट पर 130 रन बनाकर हासिल कर लिया।
जोफ़्रा आर्चर को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया। श्रृंखला का अगला मैच 14 मार्च को खेला जाएगा।