जय राम ठाकुर ने किया हैलिपोर्ट के निर्माण-कार्य में तेज़ी लाने का आग्रह
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मन्त्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में बोल रहे थे जय राम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने भारत के नागरिक उड्डयन मन्त्रालय से हैलिपोर्ट के निर्माण-कार्य में तेज़ी लाने का आग्रह किया है। जय राम ठाकुर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मन्त्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में बोल रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में उड़ान-2 के तहत पाँच हैलिपोर्ट बनाए जा रहे हैं जिनमें ज़िला मण्डी के काँगणिधार, ज़िला शिमला के संजौली व रामपुर, ज़िला सोलन के बद्दी और ज़िला कुल्लू के सासे (मनाली) हैलिपोर्ट हैं। जय राम ने कहा कि इन हैलिपोर्ट के निर्माण से पर्यटकों को बेहतर हवाई सम्पर्क सुविधा उपलब्ध होने से यहाँ पर्यटन-विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिमला के हैलिपोर्ट का निर्माण-कार्य पूरा होने वाला है जहाँ इस वर्ष तीन जनवरी को जीएडी के हैलिकॉप्टर ने ट्रायल लैण्डिंग भी की है।
जय राम ने कहा कि ज़िला मण्डी के नागचला में ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए विपकोस लिमिटेड कनसल्टैण्ट्स को लिडार सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र आरम्भ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग ने भी इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए एक हज़ार करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि ए-320 प्रकार के एयरक्राफ़्ट के संचालन के लिए काँगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की आवश्यकता है। जय राम ने कहा कि वर्तमान में यह हवाई अड्डा 72 सीटर एयरक्राफ़्ट की लैण्डिंग के लिए ही उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों को सम्बन्धित प्राधिकरण को व्यावहारिकता अध्ययन और ओऐलऐस सर्वेक्षण के लिए काँगड़ा हवाई अड्डे का दौरा करना चाहिए ताकि रन-वे के विस्तारीकरण और मास्टर प्लान को अन्तिम रूप दिया जा सके।
जय राम ठाकुर ने कहा कि लोड पैनल्टी से बचने के लिए कुल्लू हवाई अड्डे के वर्तमान रन-वे को भी 660 मीटर तक बढ़ाने की आवश्यकता है। जय राम ने कहा कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने ओऐलएऐस सर्वेक्षण के लिए इस हवाई अड्डे का दौरा किया था, लेकिन अभी तक रिपोर्ट आना शेष है।