भारत ने क्रिकेट टैस्ट मैच की श्रृंखला का आख़िरी मैच और श्रृंखला जीती
सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए आख़िरी मैच में भारत ने इंग्लैण्ड को पारी और 28 रन के अन्तर से हराकर श्रृंखला 3-1 से की अपने नाम
भारत ने इंग्लैण्ड के ख़िलाफ़ चार अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टैस्ट मैच की श्रृंखला का आख़िरी मैच और श्रृंखला जीत ली है। सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए आख़िरी मैच में भारत ने इंग्लैण्ड को पारी और 28 रन के अन्तर से हराकर श्रृंखला 3-1 से अपने नाम की।
श्रृंखला के आख़िरी मैच में इंग्लैण्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 205 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 365 रन बनाए। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 160 रन की बढ़त मिली। इंग्लैण्ड का दूसरी पारी में भी प्रदर्शन ख़राब रहा और पूरी टीम 95 रन पर ही सिमट गई।
भारत के ऋषभ पन्त को मैन ऑफ़ दि मैच और रविचन्द्रन अश्विन को मैन ऑफ़ दि सीरीज़ चुना गया।