तेलंगाना विधानसभा चुनावों में किया गया शाम पाँच बजे तक 63.94 प्रतिशत मतदान दर्ज
तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज था मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पाँच बजे तक
तेलंगाना विधानसभा चुनावों में वीरवार को शाम पाँच बजे तक 63.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पाँच बजे तक था।
तेलंगाना के 106 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पाँच बजे, जबकि उग्रवाद प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक था। तेलंगाना में कुल 2,290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहाँ भारत राष्ट्र समिति (बीआरऐस) और काँग्रेस, दो बड़े राजनीतिक दल हैं।