भारत में वर्ष 2020 में 39 लाख लोगों को होना पड़ा विस्थापित और 1,374 लोगों की गई जान
देश के 52 प्रतिशत ज़िलों में किसानों की तुलना में बढ़ गई है खेतिहर मजदूरों की संख्या
भारत में वर्ष 2020 में मौसमी आपदाओं के चलते 39 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा और 21 बड़ी मौसमी घटनाओं में 1,374 लोगों की जान गई। ये आँकड़े सैण्टर फ़ॉर साइंस ऐण्ड ऐनवायरनमैण्ट की वार्षिक रिपोर्ट ‘स्टेट ऑफ़ इण्डियास ऐनवायरनमैण्ट’ में सामने आए हैं।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देश के 52 प्रतिशत ज़िलों में खेतिहर मजदूरों की संख्या किसानों की तुलना में बढ़ गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले चार वर्षों में देश में किसानों के आन्दोलन पाँच गुणा बढ़ गए हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि किसानों द्वारा 96 विरोध-प्रदर्शन केवल सरकार की आर्थिक व कृषि नीतियों के ख़िलाफ़ किए गए हैं।