26 जून को मनाया जाएगा ‘खेती बचाओ, लोकतन्त्र बचाओ दिवस’ के रूप में

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि इस दिन राजभवनों पर काले झण्डे दिखाकर सभी राज्यों के राज्यपाल के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया जाएगा

भारत में 26 जून, 2021 को ‘खेती बचाओ, लोकतन्त्र बचाओ दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि इस दिन राजभवनों पर काले झण्डे दिखाकर सभी राज्यों के राज्यपाल के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। इस दिन देश भर में राजभवनों पर धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा।
किसान मोर्चा के अनुसार 26 जून, 1975 भारत के इतिहास में एक काला दिन था क्योंकि इस दिन सरकार ने आपातकाल की घोषणा की थी। किसान मोर्चा ने कहा कि वर्तमान स्थिति उससे अलग नहीं है। किसान मोर्चा ने इसे एक अघोषित आपातकाल कहा है। किसान मोर्चा ने कहा कि तानाशाही के इस माहौल में खेती के साथ-साथ लोगों के लोकतान्त्रिक अधिकारों पर भी हमला हुआ है।
ग़ौरतलब है कि केन्द्र सरकार के तीन कृषि-क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसान-आन्दोलन के 26 जून, 2021 को सात महीने पूरे हो रहे हैं। इस दिन किसान संगठन तीन कृषि-क़ानूनों के ख़िलाफ़ देश भर में आवाज़ उठाने की तैयारी में हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.