22 लोगों के 16 लाख करोड़ माफ़ किए, हिमाचल को नौ हज़ार करोड़ नहीं दिए, बोले राहुल
राहुल गाँधी आज कर रहे थे हिमाचल प्रदेश के नाहन में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि नरेंद्र मोदी ने 22 लोगों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ़ किए, लेकिन हिमाचल को नौ हज़ार करोड़ रुपये नहीं दिए। राहुल गाँधी आज हिमाचल प्रदेश के नाहन में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा आई, 22 हज़ार परिवारों को नुक़सान हुआ। राहुल ने कहा कि हमने आपदा राहत के लिए सरकार से नौ हज़ार करोड़ रुपये माँगे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 22 लोगों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ़ कर दिए, लेकिन आपको आपदा से राहत के लिए नौ हज़ार करोड़ रुपये नहीं दिए।
राहुल गाँधी ने कहा कि अदाणी हिमाचल में सेब के दाम से लेकर देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफ़ैन्स सैक्टर तक को कण्ट्रोल कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि मोदी, अदाणी और मीडिया की पार्टनरशिप के कारण हिमाचल के किसानों को सेब का सही दाम नहीं मिलता है।