चीनी घुसपैठ और ईडी एवं सीबीआई का दुरुपयोग समेत विपक्ष ने उठाए 13 मुद्दे
विदेश नीति, वन संरक्षण अधिनियम में बदलाव, जम्मू कश्मीर और कश्मीरी पण्डितों से जुड़े मुद्दे हैं विपक्ष द्वारा उठाए गए दूसरे मुद्दों में
मॉनसून सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में चीन की घुसपैठ और विपक्षी नेताओं के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग समेत विपक्ष ने कुल 13 मुद्दे उठाए हैं। विपक्ष द्वारा उठाए गए दूसरे मुद्दों में विदेश नीति, वन संरक्षण अधिनियम में बदलाव, जम्मू कश्मीर और कश्मीरी पण्डितों से जुड़े मुद्दे हैं। विपक्ष ने अग्निपथ योजना पर भी चर्चा की माँग की है।
बैठक के बाद काँग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया को बताया कि हमने इस बैठक में 13 मुद्दे उठाए हैं। खड़गे ने कहा कि सिर्फ़ 14 दिनों का वक़्त मिला है। उन्होंने कहा कि हमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा करनी है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि समय का ज़्यादा से ज़्यादा सदुपयोग हो।