12 विपक्षी दलों ने किया संसद परिसर में महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन
तवाँग झड़प मामले में सरकार से संसद में विस्तार से चर्चा की माँग कर रहे थे ये दल
12 विपक्षी दलों ने बुधवार को संसद परिसर में महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया है। ये दल तवाँग झड़प मामले में सरकार से संसद में विस्तार से चर्चा की माँग कर रहे थे। इस प्रदर्शन में पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे।
भारत-चीन सीमा विवाद पर सोनिया गाँधी ने कहा कि चीन की तरफ़ से सीमा पर अतिक्रमण चिन्ता का विषय है। सोनिया ने कहा कि जनता और संसद को वास्तविक नियन्त्रण रेखा (ऐलएसी) पर की स्थिति का पता नहीं लग पा रहा है और सरकार इस पर चर्चा भी नहीं करना चाहती।