भारत से फ़रार ललित मोदी ने कही राहुल गाँधी पर ब्रिटिश अदालत में केस करने की बात

ललित मोदी ने जताया है राहुल गाँधी के साल 2019 में कर्नाटक की रैली में दिए मोदी सरनेम वाले बयान पर ऐतराज़

भ्रष्टाचार के इल्ज़ामों के चलते भारत से फ़रार इण्डियन प्रीमियर लीग (आईपीऐल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने वीरवार को राहुल गाँधी पर ब्रिटिश अदालत में केस करने की बात कही है। ललित मोदी ने राहुल गाँधी के साल 2019 में कर्नाटक की रैली में दिए मोदी सरनेम वाले बयान पर ऐतराज़ जताया है।
राहुल गाँधी ने साल 2019 में कर्नाटक की रैली में कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। राहुल के ख़िलाफ़ इस बयान को लेकर किए गए मानहानि के एक केस में दो साल की सज़ा सुनाई गई है। इसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है।
ललित मोदी साल 2010 तक आईपीऐल के चेयरमैन और कमिश्नर रहे। ललित को साल 2010 में धाँधली के इल्ज़ामों के चलते हटा दिया गया और बीसीसीआई से भी सस्पैण्ड कर दिया गया। वो मनी लॉण्ड्रिंग केस के बाद साल 2010 में देश से फ़रार हो गए थे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.