युवाओं को होशियार रहना चाहिए, यह देश का मामला है, खड़गे ने बोला मोदी सरकार पर हमला

मल्लिकार्जुन खड़गे आज बोल रहे थे दिल्ली के रामलीला मैदान में न्याय संकल्प सम्मेलन में

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश के युवाओं को इनसे होशियार रहना चाहिए, यह देश का मामला है। मल्लिकार्जुन खड़गे आज दिल्ली के रामलीला मैदान में न्याय संकल्प सम्मेलन में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज हर अख़बार में मोदी की गारण्टी लिखा रहता है। खड़गे ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी ने सिर्फ़ युवाओं, महिलाओं, किसानों और ग़रीबों को धोखा देने का काम किया, जबकि काँग्रेस ने जो भी वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि मोदी का नारा था, सबका साथ, सबका विकास, लेकिन उन्होंने सबका सत्यानाश कर दिया है।

Comments (0)
Add Comment